मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला कक्षा 1 के लिए प्रथम सप्ताह की योजना
● आज कक्षा 1 में पढ़ने वाले हमारे सभी छात्र अपनी हिंदी की पाठ्यपस्तक कलरव का पहला पाठ 'मेरा देश' का अध्ययन करेंगे। इस पाठ पर कायय करने के लिए दीक्षा प्लेटफार्म पर दर्ज दो वीडियो का लिंक शेयर किए जा रहे हैं।
● लिंक के दी गयी वीडियो में पाठ का स्पष्ट और ऊँचे स्वर में उच्चारण किया गया है। बच्चे को यह वीडियो दिखाएं और वीडियो को उपयुक्त स्थानपर पॉज यानि रोक कर, बच्चे को भी साथ साथ बोलने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही साथ, बच्चे से सामने पाठ्यपुस्तक भी रखें और वीडियो समाप्त होने के बाद,
बच्चे के साथ पाठ्यपस्तक से पाठ पढ़ें। इसके अलावा 'मेरा देश' से सम्मिलित अभ्यास कार्य पुस्तिका में दिए गए पृष्ठ संख्या 6-10 में करें।
● इसके साथ ही आपके साथ 'खेत' का चित्र भी साझा किया जा रहा है। चित्र दिखा कर बच्चे से चर्चा करें । और उनके चित्र पर विचार जानें। इससे बच्चे का अपने परिवेश से समन्वय बढ़ेगा। अगर कलर और कागज़ जैसी सामग्री उपलब्ध है, तो बच्चे को खेत का चित्र बनाने के लिए प्रोत्साहित करें।