Online Meeting 01 - बेसिक शिक्षा महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद की मीटिंग में जुड़ने का लिंक व दिशा निर्देश देखें

समस्त BSA, BEOs, SRG, ARPs, DIET मेंटर एवं DC Training ध्यान दें
1 सितम्बर 2020, मंगलवार को शाम 4 से 5 बजे शिक्षक संकुल के उन्मुखीकरण के लिए Youtube मीटिंग* का आयोजन किया गया है। उक्त सभी सदस्यों का जुड़ना अनिवार्य है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में जुड़कर सभी प्रेरणादायी टीमों से सीधा संपर्क करना, चैटबॉक्स द्वारा उनके मूल्यवान विचारों को जानना मिशन को अतिआवश्यक गति तथा विभाग को ऊर्जा देता है। सभी BSA एवं BEOs सुनिश्चित करें कि आपके जनपद एवं ब्लॉक के सभी शिक्षक संकुल के सदस्य, SRG, ARP, DIET मेंटर्स व् DC ट्रेनिंग तक यह सन्देश पहुंचे व् इससे जुड़ें। 

मीटिंग लिंक्स : इस लिंक पर क्लिक करके जुड़ें : https://youtu.be/kPDLWU6K2BU
और नया पुराने